- Advertisement -
लखीमपुर खीरी । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राम की धरती उत्तर प्रदेश के लोग जहां-जहां गये वहां-वहां की तस्वीर बदल दी, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस की राजनीति ने इसे तबाह करके रख दिया है। सीएम अखिलेश यादव के काम बोलता है नारे पर घेरेबंदी करते हुए गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अधूरे कामों को गिनाकर पीएम ने जमकर व्यंग्य बाण चलाए। संवाद की शैली में जनता से सीधे मुखातिब मोदी ने भाजपा की सरकार आने पर खुशहाली के सपने दिखाए और पांच साल की बदहाली का प्रश्न उठाते हुए सीएम से जवाब मांगा, उत्तर प्रदेश को उत्तर दो अखिलेश। सोमवार को राजकीय इंटर कालेज लखीमपुर खीरी के मैदान में उमड़ी भीड़ के बीच ठीक एक बजे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था। खचाखच भरे मैदान से मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने के कुछ घंटे पहले वह खीरी जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे। पिछली बार यहां सपा का दबदबा था, इसीलिए वह सबसे ज्यादा सीएमअखिलेश यादव पर ही आक्रामक दिखे। मोदी ने कहा कि भरोसा नहीं होता कि हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा प्रदेश गुंडों के हवाले कर दिया जाएगा। विश्वास दिलाया कि एक बार भाजपा को सेवा का मौका दो, छह माह के भीतर कट्टे-छुरी वाले, डाकू और दुराचारियों की गैंग को जेल में न डाल दूं तो कहना। मोदी ने मतदाताओं से रिश्ता जोड़ा और कहा कि दिल्ली में आपका ऐसा भाई बैठा है, जो कहेगा वह करेगा।
- Advertisement -