- Advertisement -
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) के न्यू भाउपर-न्यू खुर्जा सेक्शन का उद्घाटन किया। इस पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ट्रैक पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ी चलाई जा सकेगी। यात्री ट्रेनों की वजह से अभी मालगाड़ियों (Freight Trains) को इतनी दूरी तय करने में कई बार पूरा दिन लग जाता है। इसके बनने से अब यात्री ट्रेनों को पास देने के लिए मालगाड़ी को लूप लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। (Eastern Dedicated Freight Corridor) पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के बनने से माल ढुलाई की सुविधा बढ़ेगी। ईडीएफसी का 351 किलोमीटर लंबा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन 5,750 करोड़ रूपए की लागत से बना है। यह सेक्शन मौजूदा कानपुर-दिल्ली मुख्य लाइन से भी भीड़भाड़ कम कर देगा और भारतीय रेलवे (Indian Railways) को तेज ट्रेन चलाने में सक्षम करेगा। पहले से मौजूद ट्रैक पर सामान्य दिनों में करीब 170 से 200 मालगाड़ियां जबकि 375 यात्री ट्रेनें दौड़ रही थीं।
किसान रेल की मांग इतनी बढ़ गई है कि अब सप्ताह में तीन दिन यह रेल चलाई जाती है। यह स्पष्ट संदेश है कि देश का किसान क्या चाहता है… #100thKisanRail pic.twitter.com/DPiuETAgbv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2020
मालगाड़ियां स्थानांतरित होने से ट्रैक यात्री ट्रेनों के लिए रह जाएगा,जिससे ट्रेनों के लेट होने का संभावना कम हो जाएगी और रफ्तार में भी तेजी आएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन रेलवे को नई पहचान देने वाला है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बन रहा है। भारत ना केवल आधुनिक रेलगाड़ियां बना रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी कर रहा है। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलनों और प्रदर्शनों में देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, ये संपत्ति किसी सरकार या पार्टी की नहीं बल्कि आपकी है, इन संपत्ति को होने वाला नुकसान गरीब का नुकसान है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal)भी मौजूद रहे।
- Advertisement -