- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल के ब्रांड एंबेसडर के नाते तो पीएम नरेंद्र मोदी हैं, हम जितना हिमाचल को नहीं जानते उससे ज्यादा मोदी जानते हैं। ये बात सीएम जयराम ठाकुर ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान बातचीत में कही। जयराम ने कहा कि मोदी यहां पर मेहमान के तौर पर नहीं बल्कि मेजबान के तौर पर आए थे। उन्होंने कहा, मेरा इन्वेस्टर से निवेदन है कि मेरे हिमाचल आओ और निवेश करो और हिमाचल के विकास में योगदान दो। इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हुए एमओयू को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एमओयू अलग बात है, हमें तो रियल निवेश लाना है, इसके लिए जो काम करने की जरूरत होगी किया जाएगा।
- Advertisement -