- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yaojna ) का आगाज किया है। इस योजना से किसानों के खाते में 2 हजार रुपए आएंगे। पीएम देश के 12 करोड़ छोटे किसानों को 6 हजार की रकम 3 किश्तों में देगी।
पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये की पहली किस्त डाल दी जाएगी। अगले 2-3 दिन में अन्य 1 करोड़ किसानों तक यह लाभ पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत 2 हेक्टेयर तक जोत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपए की नकद सहायता देने की घोषणा की गई थी। यह योजना कृषि क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने की केंद्र की कोशिशों का हिस्सा है। पीएम ने इस योजना का आगाज कर 21 राज्यों के किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। देश के सभी किसानों के खाते में यह रुपए 31 मार्च के पहले आ जाएंगे।
- Advertisement -