Home » देश-दुनिया » Leh पहुंचे PM Modi, जोजिला सुरंग की रखेंगे आधारशिला
Leh पहुंचे PM Modi, जोजिला सुरंग की रखेंगे आधारशिला
Update: Saturday, May 19, 2018 @ 1:20 PM
श्रीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर है, वह कुछ समय पहले लेह पहुंचे। यहां पर पहुंचने के बाद वह स्थानीय लोगों से मिले। पीएम ने अपने ट्वीट में लेह के लोगों द्वारा उनके स्वागत पर खुशी व्यक्त की।
पीएम मोदी अपना यात्रा के दौरान महत्वाकांक्षी जोजिला सुरंग की आधारशिला रखेंगे जो लद्दाख तथा शेष देश के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करेगी।पीएम की यात्रा के देखते हुए सुरक्षा के कड़ो प्रबंध किए गए हैं, साथ ही एक दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई है।14 किमी लंबी यह सुरंग भारत की सबसे लंबी सुरंग होगी, जबकि दोनों दिशाओं की ओर से एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी। इसके बाक पीएम बांदीपोरा में किशन गंगा जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। वह जम्मू स्थित शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे।