- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे। जहां पर उन्होंने आस्था के महापर्व कुंभ (kumbh) में डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों (Cleaners) के पैर भी धोए। इस दौरान पीएम के साथ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना करने के साथ त्रिवेणी संगम में दुग्धाभिषेक किया।
Addressing the ‘Swachh Kumbh, Swachh Aabhaar’ programme in Prayagraj. https://t.co/1YKbkyiET2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
इसके बाद पीएम मोदी स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रयाग की भूमि पर आकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस बार संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। प्रयागराज का तप और तप के साथ इस नगरी का युगों पुराना नाता रहा है। कुंभ में हठ योगी, तप योगी और मंत्र योगी भी हैं और इनके साथ मेरे कर्मयोगी भी हैं।
Had the good fortune of taking a holy dip at the #Kumbh. Prayed for the well being of 130 Crore Indians. pic.twitter.com/jTI2QbmWxb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
उन्होंने कहा कि ये कर्मयोगी वो लोग हैं जो दिन रात मेहनत कर कुंभ में सुविधा मुहैया कराए हैं। इन कर्मयोगियों में नाविक भी हैं। इन कर्मयोगियों में स्थानीय निवासी भी हैं। कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हैं। इन्होंने साफ सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया।
- Advertisement -