-
Advertisement
#PMKisan : पीएम मोदी ने जारी की नई किस्त, नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ ट्रांसफर
नई दिल्ली। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसान सम्मान निधि की नई किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (#PMKisan) के तहत देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि हस्तांतरित कर दी गई है। इस मौके पर बीजेपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी छह राज्यों के किसानों से संवाद कर रहे हैं।
इसी के साथ अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल हो रही हैं।
LIVE: PM Shri @narendramodi releases installment of #PMKisan. https://t.co/YyHmH3hIFm
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के जीवन में खुशी हमारी खुशी बढ़ाती है। PM मोदी ने कहा कि आज क्रिसमस, गीता जयंती, अटल जी की जयंती समेत कई अन्य शुभ अवसर हैं। पीएम मोदी बोले कि गांव-गरीब के विकास को अटलजी ने प्राथमिकता दी। मोदी बोले कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अटल जी काम करते हैं। पीएम ने बताया कि अटल जी ने तब तंज कसा था कि रुपया चलता है, तो घिसता है, लेकिन आज पैसा सीधे गरीबों के खाते में पहुंच रहा है।
मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से संवाद किया। गगन ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया। पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपकी अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित की। #PMKisan pic.twitter.com/Xi13q1oG4v
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
पीएम मोदी ने इसके अलावा ओडिशा के एक किसान से चर्चा की, पीएम मोदी ने इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर उनसे बात की और उसके फायदे पूछे। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
हरियाणा के किसान हरि सिंह ने पीएम मोदी से संवाद किया। हरि सिंह ने बताया कि पहले वो धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। महाराष्ट्र के किसान गणेश से पीएम मोदी ने संवाद किया। PM मोदी ने किसान से खेती और पशुपालन के अनुभवों को पूछा।
मध्य प्रदेश के किसान मनोज से पीएम मोदी ने संवाद करते हुए उनके अनुभवों को पूछा। मनोज ने बताया कि उन्हें अबतक किसान सम्मान निधि से 10 हजार रुपए मिले हैं। मनोज ने बताया कि उन्होंने इस बार अपनी सोयाबीन एक निजी कंपनी को बेची, जिसमें उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन पेमेंट भी मिल गया।
आज मोक्षदा एकादशी है, गीता जयंती है।
आज ही भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय जी की भी जयंती है।
आज ही हमारे प्रेरणा पुरूष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी जन्म जयंती है।
उनकी स्मृति में आज देश 'गुड गवर्नेंस डे' भी मना रहा है।
– पीएम @narendramodi #PMKisan pic.twitter.com/4b4wClti0o
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
यूपी के किसान रामगुलाब ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने किसानों का संगठन बनाया है, जो मिलकर काम करते हैं। सभी किसान अलग-अलग तरह की खेती करते हैं। रामगुलाब ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद की कंपनी से एग्रीमेंट किया है, पहले हम बाजार में 10-15 रुपए में फसल बेचते थे, अब 25 रुपये में बेच रहे हैं। रामगुलाब से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि नए कानून से जमीन चली जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए आज अहम दिन है, आज अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती है जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया। अमित शाह ने कहा कि दस साल तक यूपीए की सरकार ने सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया, लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ ढाई साल में दस करोड़ किसानों के खाते में 95 हजार करोड़ रुपये डाले।
LIVE: HM Shri @AmitShah addresses Kisan Sammelan in Mehrauli, New Delhi. https://t.co/1JojyBb02r
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
शाह ने कहा कि किसान हित की बात करने वाले राहुल गांधी, शरद पवार की सरकार 2013-14 में किसानों के लिए सिर्फ 21 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1.34 लाख करोड़ का बजट किया। ये हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हिसाब हो रहा है। अमित शाह ने कहा कि MSP बंद नहीं होगी, विपक्ष कोरा झूठ फैला रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने लोकभवन, लखनऊ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। pic.twitter.com/QkttqaUfBG
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 25, 2020
वहीं, यूपी के मोहनलाल गंज में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने उसे लागू किया। मोदी सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के कार्यक्रम किए हैं और जिन्हें ये सब पसंद नहीं हैं वो किसानों को गुमराह कर रहे हैं। यूपी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में किसानों का कर्ज माफ किया, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया।