-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/PM-Narendra-Modi-3.jpg)
Modi बोले, हिमाचल में कांग्रेस सरकार का कोई भविष्य नहीं- आपदा में हुई बंदरबांट का हिसाब निकालूंगा
PM Narendra Modi In Mandi: मंडी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मंडी में आयोजित चुनावी जनसभा (Election Rally) में कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार (Congress Government) का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि आपदा (Disaster) के दौरान पैसों की हुई बंदरबांट का पूरा हिसाब निकालूंगा। उन्होंने मौजूद भीड़ से कहा कि गांव-गांव में बसे देवी-देवताओं को मेरा नमन करना। कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना जी के लिए जो भद्दी बातें कही है, वो मंडी का अपमान है, छोटी काशी का अपमान है, हिमाचल का अपमान है हिमाचल की हर बेटी का अपमान है।
![PM Narendra Modi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/PM-Narendra-Modi-1.jpg)
हिमाचल फिर एक बार 4.0 से हैट्रिक बनाने जा रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में 5 चरणों के चुनाव (Election) हो चुके हैं। इन पांच चरणों में बीजेपी-एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। अब इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। मैं देख रहा हूं कि हिमाचल फिर एक बार 4.0 से हैट्रिक बनाने जा रहा है। देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है।
यह भी पढ़े:PM Modi In Himachal: हिमाचली टोपी पहने पीएम मोदी ने कहा- ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है
दलाई लामा जी हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं
ये कांग्रेस 21वीं सदी में आ ही नहीं पाई, लोग आगे बढ़ते हैं कांग्रेस (Congress) उल्टा चलती है। ये 20वीं सदी की तरफ जा रही है, कांग्रेस का शाही परिवार घर बेटी-विरोधी है, कांग्रेस महिला विरोधी है। हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं, कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि दलाई लामा जी का नाम लेने से भी डरती थी। मेरी तो दलाई लामा (Dalai Lama) जी से अक्सर बात होती है, वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं। भारत, बुद्ध का देश है और मोदी सरकार ने ज़ोर शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है।
![PM Narendra Modi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/PM-Narendra-Modi-2.jpg)
कांग्रेस हिमाचल को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रही है इसे रोकना जरूरी
पीएम ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रही है, इसलिए इसे रोकना जरूरी है। हिमाचल को कांग्रेस के शिकंजे से निकालने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए। मैं हिमाचल की जनता से आग्रह करूंगा कि यहां विधानसभा उप-चुनाव में भी सभी 6 सीटें बीजेपी को जिताएं, हिमाचल के भविष्य सुनिश्चित करें। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है जब इतना बड़ा जनसैलाब पीएम मोदी की रैली में उभरा। इससे साफ दिखता है कि देश में प्रदेश में और मंडी में मोदी मैजिक कायम है। एक बार फिर हिमाचल में चार की चार और देश में बीजेपी 400 पार। इस दौरान मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत उपस्थित रही और पीएम मोदी के साथ जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
-काजोल चौहान