- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PMNarendra Modi) ने यूएई में अनुच्छेद 370 (Article370) को हटाने के संदर्भ में कहा कि इसे हटाना पूरी तरह से लोकतांत्रिक है। भारत 4 दशकों से सीमा पार आतंकवाद की मार को झेल रहा है पर अब वह इसके खिलाफ लड़ेगा। जो लोग मानवता के खिलाफ काम कर रही हैं और आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं । वह उनके खिलाफ कदम उठाएगें। मोदी ने कहा कि यूएई (UAE) ने उन्हें समझा है और सुरक्षा को लेकर हमारा हमेशा सहयोग किया है। वह यूएई के साथ भारत (India) के आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाएगें।
Reached Abu Dhabi.
Looking forward to holding talks with His Highness Crown Prince @MohamedBinZayed and discussing the full range of friendship between India and UAE.
Deepening economic relations will also be on the agenda during this visit. pic.twitter.com/gpFmCeulj6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2019
मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना पारदर्शी और लोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद को जम्मू-कश्मीर का अकेलापन दूर करने के लिए लाया गया है। जिससे जम्मू-कश्मीर का विकास होगा। मोदी ने कहा कि इस अकेलेपन के कारण जम्मू-कश्मीर के कई युवा बहक गए और वे आतंकवाद व हिंसा के रास्ते पर चलने लगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में कहा कि अगले 5 वर्षों में हमने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए रुपये कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। आज उन्हें यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिलेगा। इस दौरान वह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बात करेंगे।
- Advertisement -