-
Advertisement
हिमाचल के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी से बोले पीएम मोदी- आप देश के लिए प्रेरणा है
मंडी । टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics) के लिए रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी युवा बॉक्सर आशीष चौधरी( Boxer Ashish Chowdhary) स्पेन से जुड़े, वहीं उनका परिवार सुंदरनगर से वचुर्अल माध्यम से जुड़ा। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने आशीष को देश के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्हें खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वालीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे हिमाचली बॉक्सर आशीष
Prime Minister @narendramodi interacts with Boxer Ashish Kumar @OLyAshish shares how he fought #COVID19 but did not lose hope. Despite losing his father, he overcame the hurdles and now is ready to win a medal at Olympics.#Cheer4India #OlympicsKiAasha #Tokyo2020 pic.twitter.com/4OXTS1bOCJ
— PIB India (@PIB_India) July 13, 2021
पीएम मोदी ने स्पेन( Spain)में आशीष के कोरोना को मात देने बारे में भी जानकारी ली और उन्हें इससे जीतने वाला योद्धा बताया। आशीष ने बताया कोविड पॉजिटिव ( covid positive) होने के बाद उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई।, जिसके कारण वह इससे पार आ सके। यह सब सरकार के सहयोग और परिवारजनो और दोस्तों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। पीएम ने कहा आशीष आप सच में देश के लिए बड़े प्रेरक है। देश को ओलंपिक में आपसे बहुत उम्मीदें है।आपने आने जीवन में शारीरिक व भावात्मक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने खेल को और ज्यादा निखारा है। उन्होंने 23 जुलाई से शुरु होने वाली ओलंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आशीष को शुभकामनाएं दी। आशीष चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी से बात कर उन्हें प्रोत्साहन मिला है , यह उनके लिए गर्व का पल है। इस मौके पर आशीष चौधरी की माता दुर्गा देवी, भाई जानी चौधरी, सुरेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा भी सुंदरनगर में वचुर्अल मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…