-
Advertisement

बाल पुरस्कार के लिए चुने 32 बच्चों से PM Modi ने की बात, बोले – आपका काम प्रेरित करने वाला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) के लिए इस साल 32 बच्चों का चयन किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुरस्कार के लिए चयनित 32 बच्चों के साथ आज संवाद किया। पीएम मोदी ने बच्चों की वीरता की तारीफ करते हुए कहा कि आपका काम प्रेरित करने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है। कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन (Research and Innovation) कर रहा है। आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी। देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने में बहुत अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: HP Statehood Day: राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी ने दी हिमाचलवासियों को शुभकामनाएं
Interacting with Rashtriya Bal Puraskar awardees. #BalSamvadWithPM https://t.co/TYZH1w0eu1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2021
मुंबई की बेटी काम्या से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनको पर्वतारोहण के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने के लिए पुरस्कार मिला है। संवाद के दौरान काम्या ने कहा कि मैं अभी गुलमर्ग में हूं और नॉर्थ अमेरिका के डेनाली में पर्वतारोहण को लेकर ट्रेनिंग कर रही हूं। पीएम मोदी ने काम्या को शुभकामाएं दी।
झारखंड की बेटी सविता कुमारी से मोदी ने पूछा कि आपको खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का विचार कहां से आया? इस पर सविता कुमारी ने कहा कि मैं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ती थी, इस दौरान मुझे प्रेरणा मिली, मुझे देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।
#BalSamvadWithPM at 12 noon today
List of Awardees of #PradhanMantri Rashtriya Bal Puraskar-2021
@MinistryWCD
@PIB_India
@MIB_India
@mygovindia
@DG_PIB pic.twitter.com/ODC207xT8a— PIB WCD (@PIBWCD) January 25, 2021
मणिपुर की बेटी वनीश किशम से बात करते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि आपको पेटिंग बनाने की प्रेरणा कहां से मिली? इस पर वनीश किशम ने कहा कि मुझे यह प्रेरणा अपना पर्यावरण को देखकर मिली, हम लोग अपने पर्यावरण को गंदा करते हैं, मैं अपनी पेटिंग के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा देती हूं। पीएम मोदी ने वनीश किशम की तारीफ की।
कर्नाटक के राकेश कृष्णन को खेती से जुड़े इनोवेशन के लिए पुरस्कार मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने इतने कम उम्र में किसानों के लिए इनोवेशन करके उनकी बड़ी समस्या का हल किया है। इस पर राकेश कृष्णन ने अपने इनोवेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इससे किसान अपने खेत से जुड़े हर काम का एक साथ कर सकता है।
Our girls, our pride!
There are 11 girls among the 32 winners of Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2021, awarded for their commendable achievements at such a young age.
Truly inspirational! #BalSamvadWithPM pic.twitter.com/itTCZXfMiX
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 25, 2021
अलीगढ़ से शादाब से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप महिला सशक्तिकरण के लिए खास काम कर रहे हैं, इसकी प्रेरणा आपको कहां से मिलती है। इस पर शादाब ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने पूरी दुनिया को कई होनहार दिए हैं, मैं भी चाहता हूं कि एएमयू का नाम रोशन करूं और देश के लिए कुछ काम करूं।
32 exceptional children from across India have been awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar, 2021
Hon'ble PM Sh @narendramodi Ji will interact with the young achievers via VC to congratulate them for their accomplishments & inspiring others.#BalSamvadWithPM pic.twitter.com/TTAZ5YUxwp
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 25, 2021
गौर हो कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। इस बार पुरस्कार पाने वाले बच्चे 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक इस साल नवाचार के लिए नौ पुरस्कार दिए गए हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में सात पुरस्कार दिए गए हैं। वहीं शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पांच पुरस्कार, खेल श्रेणी में सात पुरस्कार, बहादुरी के लिए तीन पुरस्कार और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए पुरस्कार दिए गए हैं।