- Advertisement -
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में बीजेपी के राष्ट्रिय किसान सम्मेलन के समापन के अवसर पर शिरकत करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yaojna) की शुरुआत की। इसके तहत किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त के पैसे सीधे ट्रांसफर (Transfer) हो गए। वहीं पीएम मोदी ने बताया कि बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अब मेरे किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी ले पाएंगे।
अब मेरे किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी ले पाएंगे: पीएम https://t.co/3ABM65uvuS #PMKisan pic.twitter.com/TGy3C8K1a7
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है हर वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अपने राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है बस ईमानदारी से सही सूची बनानी है और लिस्ट हमें देनी है। जितनी जल्दी सूची आ जाएगी, उतना अच्छा होगा। पीएम ने कहा कि ऐसी भी कुछ राज्य सरकारें हैं जिनकी नींद अभी खुली नहीं है। पीएम ने कहा कि अगर इन राज्यों के किसान लाभ से वंचित रह गए तो उनकी बद्दुआएं आपकी राजनीति खत्म कर देंगी। योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं। महामिलावटी लोगों ने योजना के बारे में सुना तो चेहरा लटक गया था। अब झूठ बोल रहे हैं. यह उनकी जन्मजात आदत है।
- Advertisement -