-
Advertisement
एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रुकवाया काफिला
कांगड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को अपना काफिला तब रुकबा दिया जब एक एंबुलेंस (Ambulance) जा रही थी। कांगड़ा लगभग दोपहर एक बजे यह घटना हुई। पीएम नरेंद्र कांगड़ा में चुनाव रैली को संबोधित करने के लिए आए हुए थे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी शाहपुर के तहत आने वाले चंबी मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों (BJP candidates) के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित करने के बाद वापस लौट रहे थे। दोपहर 12 : 40 पर चंबी मैदान में पीएम नरेंद्र गग्गल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें:live: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद, वो हिमाचल के सपनों को पूरा नहीं कर सकती
उन्होंने वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए हमीरपुर (Hamirpur) में रखी हुई रैली में पहुंचना था। जब पीएम का काफिला गग्गल एयरपोर्ट के लिए बढ़ रहा था तो एकदम वहां से एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस का सायरन सुनते ही पीएम मोदी ने अपना काफिला रुकवा कर उसे रास्ता दे दिया। सड़क पर एकदम से काफिला रुकने पर हिमाचल पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई। वहीं जैसे ही एंबुलेंस निकली तो काफिल फिर गग्गल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस सेवा भारती कांगड़ा की है।