- Advertisement -
गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग (Voting) चली हुई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार भी कर रहे हैं। आज उन्होंने गुजरात में कलोल (Kalol) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो रामसेतू से भी नफरत है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस में पीएम को नीचा दिखाने का कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है। मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए। एक राम भक्त को रावण कहना गलत है।
उन्होंने कहा कि लोग जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा। पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी कुत्ते की मौत मरेंगे। दूसरा बोला हिटलर की मौत मरेगा। कोई रावण कहता है तो कोई कॉकरोच। गुजरात ने मुझे दो ताकत दी है उससे कांग्रेस परेशान है। मैं खड़गे का सम्मान करता हूं लेकिन उन्हें वहीं कहना पड़ा जो उनसे पूछा गया होगा। कांग्रेस (Congress) को नहीं पता कि गुजरात राम भक्तों का राज्य हैण् यहां उन्होंने कहा कि मोदी 100 सिर वाला रावण है। बता दें कि गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। खड़गे ने पूछा थाए श्क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।
- Advertisement -