-
Advertisement

कोलकाता जाएंगे पीएम मोदी, ममता बनर्जी से होगी मुलाकात
Last Updated on January 11, 2020 by
कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)आज से पं बंगाल के दो दिन के दौरे हैं। नागरिकता संशोधन कानून( CAA)और एनआरसी ( NRC)को लेकर जारी तल्खी के बीच आज शाम को पीएम मोदी और सीएम ममता बैनर्जी ( CM Mamta Banerjee) की राजभवन में मुलाकात होगी। इसके अलावा रविवार को होने वाले एक कार्यक्रम में दोनों नेता एक मंच पर दिखेंगे। उधर पीएम की यात्रा को देखते हुए छात्रों भी प्रदर्शन का फैसला लिया है। पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन आज कोलकाता में मरम्मत की गई चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन इमारतों में पुरानी करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नागरिकता कानून और एआरसी को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार में ठनी हुई है।
यह भी पढ़ें :- सैमसंग ने पेश किए AI संचालित आर्टिफिशियल इंसान, नाम है NEON
जाहिर है केओपीटी के 150 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बनर्जी को आमंत्रित करने के लिए जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को निजी तौर पर राज्य सचिवालय गए थे। उधर ममता बनर्जी का कहना है कि वह अपने राज्य में संशोधित नागरिकता कानून नहीं लागू होने देंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा से भी दूर रहने की बार-बार अपील की है।