-
Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी का Karnataka दौरा आज से, नए साल पर किसानों को देंगे सौगात
Last Updated on January 2, 2020 by
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे साथ ही इस यात्रा के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधरोपण भी करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त को आज ही जारी किया जाएगा। पीएम मोदी कर्नाटक (Karnataka) से इस योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इस योजना से देश भर के छह करोड़ किसानों को लाभ होगा।
यह भी पढ़ें:- क्या सरकार सिर्फ कमाने बैठी है? 2 महीने में 2 लाख करोड़ से अधिक GST कलेक्शन
पीएम मोदी तुमकुर में एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे। रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक लेबोरेटरी (DRDO Young Scientist Laboratory) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।