-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/08/PM-Modi.jpg)
विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी को मिलेगी संजीवनी
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में बने रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर का कार्य अंतिम चरण पर पहुंच गया है। सितंबर माह में इसका पीएम नरेंद्र मोदी क हाथों लोकार्पण होगा। यही नहीं नरेंद्र मोदी बिलासपुर के लुहणू मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का यह दौरा विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) से पहले बीजेपी (BJP) के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 500 एलोपैथिक तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति…
एम्स बिलासपुर में प्रशासनिक और एम्स के अधिकारियों के साथ डीसी बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में आज एक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कार्यकारी निदेशक डॉक्टर वीर सिंह नेगी ने डीसी बिलासपुर को तैयारियों से संबंधित ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि एम्स में अगले सप्ताह से 150 बिस्तरों के साथ आईपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसे बाद में चरणबद्ध तरीके से 750 बिस्तर तक कर दिया जाएगा। ई-ब्लॉक में 16 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा और ब्लड बैंक का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। इस बैठक में एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने कानून और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group