- Advertisement -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के मौके पर शिरडी में साईं बाबा समाधि के शताब्दी वर्ष में दावा किया कि बीते 4 साल में केंद्र सरकार ने 1.25 करोड़ मकान बनाए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार के चार साल में सिर्फ 25 लाख घर ही बन सके थे।
मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 तक हर एक भारतीय को आवास उपलब्ध कराने का फैसला किया है। उन्हें खुशी है कि उनकी सोच जमीन पर साकार रूप में नजर आ रही है। पीएम मोदी शिरडी में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट में कई विकासकारी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे श्री साईंबाबा समाधि के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर एक चांदी का सिक्का जारी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरडी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लोगों को घर की चाबियां सौंपी। पीएम ने 2,44,444 परिवारों को उनके घर प्रदान किए।
- Advertisement -