- Advertisement -
ज्वालामुखी। पंजाब नेशनल बैंक घलौर में सवेरा संस्थान द्वारा गठित किए गए स्वयं सहायता समूहों के अवलोकन के लिए पीएमआईसी (PMIC) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला के अरुण खन्ना ने की। इस बैठक में लगभग 6 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 55 महिलाओं ने भाग लिया। जिला विकास प्रबंधक ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान 6 समूहाें के बचत खाते भी खाेले गए।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक घलौर के उप-प्रबंधक विनय ठाकुर, बैंक का स्टाफ, सवेरा संस्थान के प्रवीण शर्मा, पूजा चौहान, संयोगिता एवं सुभाष चौहान उपस्थित रहे। बैंक उप प्रबन्धक विनय ठाकुर ने समूहों को हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -