-
Advertisement
पीएनबी में होने जा रही है 145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती, डिटेल यहां पर
युवाओं का सपना होता है कि वह बैंक में नौकरी करें इसके लिए वे दिन रात मेहनत भी करते हैं। अगर आप भी बैंक की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आप के काम ही है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक की ओर से 20 अप्रैल 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, मैनेजर (रिस्क) के 40 पदों, मैनेजर (क्रेडिट) के 100 पदों और सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के 5 पदों समेत कुल 145 पदों के लिए आवेदन मांगें गए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में कल से सजेंगे रोजगार मेले, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी; यहां जाने डिटेल
अगर आप स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक हैं तो आप को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, pnbindia.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 22 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन भर सकते हैं।
शुल्कः एसओ भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है।
योग्यताः मैनेजर (रिस्क) के लिए सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम या गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पीजी या जीएआरपी से वित्तीय जोखिम में प्रमाणन या पीआरएमआइए संस्थान से व्यावसायिक जोखिम प्रबंधन प्रमाणन।
आयु सीमाः 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
मैनेजर (क्रेडिट)के लिए सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम होना जरूरी है।
आयु सीमा: 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के लिए प्रार्थी सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम होना जरूरी है। साथ ही, संबंधित कार्य का निर्धारित अवधि का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमाः 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।\