- Advertisement -
मंडी। 1984 में अपने साथी का मर्डर करने वाले अपराधी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार ( Arrest ) किया है। मंडी पुलिस की पीओ सेल टीम (PO Cell Team) ने यूपी के रहने वाले आरोपी किशन देव को दिल्ली की एक सब्जी मंडी से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि मंडी के एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने की है। बता दें कि किशन देव पर मंडी शहर के एक होटल में सन 1984 में अपने सहयोगी के मर्डर का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी के फरार होने की सूरत में अदालत ने 1986 में किशन देव को उद्धोषित अपराधी घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढने की कोशिश में लगी रही।
कुछ समय पूर्व पुलिस को सूचना मिली की आरोपी दिल्ली की एक सब्जी मंडी में काम करता है। जिस पर मंडी पुलिस की पीओ सेल की टीम दिल्ली रवाना हुई और शुक्रवार को हत्या के आरोपी व उद्धोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना मंडी के एसएचओ ठाकुर विनोद ने बताया कि पुलिस को 36 वर्षों के बाद हत्या के केस में उद्धोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आदलत के समक्ष पेश किया जाएगा व नियमानूसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भगौड़ा घोषित पाए जाने संबंधी एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है।
- Advertisement -