- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल के बहराल में गश्त के दौरान पुलिस( Police)ने एक स्कूटी चालक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस बहराल के समीप गश्त पर तैनात थी।
इस दौरान वाहनों की चेकिंग( Checking) की जा रही थी। इसी समय बहराल की तरफ से एक स्कूटी (एचपी17ई-435 पहुंची, जिसे रोक कर चेक किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी चालक पंकज निवासी तारवाला के कब्जे से 240 नशीले एवं प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद की है। इसको लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है
- Advertisement -