- Advertisement -
करसोग। आईपीएच के टैंक (IPH Tank) में जहर (Poison) मिलाए जाने से हड़कंप मच गया है। मामला करसोग उपमंडल (Karsog Subdivision) के तहत पड़ने वाले गांव मगरू का है। शरारती तत्व ने शुक्रवार देर रात उस वक्त पानी के टैंक में जहर मिला दिया, जब गांव में बारात आई थी। हालांकि, शादी समारोह में आए एक व्यक्ति की सूझबूझ से कोई बड़ा अनहोनी होने से टल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित प्रधान से की। जिसके बाद टैंक से गांवों को दी जाने वाली सप्लाई को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही आईपीएच विभाग और पुलिस (IPH Department and Police) को भी इस मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद शनिवार को पुलिस और आईपीएच विभाग से अधिकारियों की टीम ने मौके का दौरा किया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 277 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। करसोग के डीएसपी अरुण मोदी का कहना है शरारती तत्व द्वारा पानी के टैंक में सेब में प्रयोग की जाने वाली कीटनाशक दवा मिलाए जाने का मामला सामने आया है। लोगों की शिकायत के बाद मौके का निरीक्षण किया गया और इस दौरान टैंक के समीप कीटनाशक दवा का खाली पैकट पाया गया। उधरए चुराग सब डिवीजन आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता हंसराज का कहना है कि पानी के सैंपल भर कर जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिया है। याद रहे कि इस टैंक से करीब 40 परिवारों को पानी दिया जाता है। आईपीएच टैंक को खाली करने के बाद साफ कर दिया है। पुलिस ने मौके से छानबीन के दौरान कीटनाशक दवा का फोटाटॉक्स 10 जी का पाउच बरामद किया। बताया जा रहा है कि ये दवा सेब में कीटनाशक के तौर पर प्रयोग की जाती है। मामले की सच्चाई पुलिस की छानबीन पूरी होने और सैंपल रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगी।
- Advertisement -