-
Advertisement

Video: जींस में घुसकर बैठा रहा जहरीला Cobra; खंभा पकड़कर 7 घंटे तक उसी हालत में खड़ा रहा शख्स
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश स्थित मिर्जापुर (Mirzapur) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला विचित्र सा मामला सामने आया है। यहां पर बिजली का पोल लगाने वाला एक मजदूर जब सो रहा था, उसी दौरान एक जहरीला कोबरा (Cobra) उसकी शर्ट में घुसकर जींस पैंट (Jeans Pant) के अंदर चला गया। इसके बाद जब मजदूर जागा और उसे अपने पैंट के भीतर सांप होने का एहसास हुआ तो वह एक खंबे को पकड़कर रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक उसी हालत में खड़ा रहा। इस दौरान कहीं हलचल होते ही सांप (Snake) काट ना ले इस भय के चलते शख्स अपनी जगह से हिला तक नहीं। इसके बाद जब सुबह हुई तो सपेरे की मदद से युवक की पैंट से सांप निकाला गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने एहतियातन एंबुलेंस भी मंगवा ली, जिससे किसी भी अनहोनी की स्थिति में निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल Blast होने से छात्रा घायल; बचने के लिए आप फॉलो करें ये जरूरी टिप्स
मिर्जापुर में खम्भा पकड़कर खड़े इस शख्स की समस्या ये है कि इसकी जींस पैंट में सांप घुस गया है. पूरी रात ये शख्स ऐसे ही खड़ा रहा, गनीमत रही कि सांप निकाल लिया गया और युवक को काटा भी नहीं. pic.twitter.com/Zk9zjmc8ML
— अजयेंद्र राजन शुक्ला (@AjayendraRS) July 28, 2020
मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि विद्युतीकरण योजना के तहत कुल आठ मजदूर आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण कार्य के दौरान निवास करते हैं। रात में आराम करने के दौरान खाना खाने के बाद सभी मजदूर उसी आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में फर्श पर चटाई बिछाकर सो रहे थे कि तभी प्रयागराज निवासी मजदूर लवलेश कुमार(28) ने अपनी पैंट में सांप घुसने का एहसास हुआ। इसके बाद युवक डर से कांपने लगा। हालांकि, इस दौरान उसने समझदारी दिखाई और धीरे-धीरे खड़ा होकर मकान के पिलर के सहारे खड़ा रहा। इस तरह खड़े-खड़े युवक ने उसी जगह पर पूरी रात बिता दी। सुबह हुई तो लोगों को युवक की परेशानी का पता चला। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और सपेरे को बु़लवाया गया। इस दौरान युवक को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद सपेरे ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद युवक की पैंट से सांप को बाहर निकला। धीरे-धीरे जींस को काटा गया, उसके बाद सांप निकला। गनीमत ये रही कि सांप ने युवक को नहीं काटा।