Home » हिमाचल » कार्रवाई : अवैध खनन में लगे 5 टिप्पर, 4 ट्रैक्टर Police के शिकंजे में
कार्रवाई : अवैध खनन में लगे 5 टिप्पर, 4 ट्रैक्टर Police के शिकंजे में
Update: Wednesday, January 17, 2018 @ 2:09 PM
ऊना और बसाल में पुलिस की छापेमारी, थमाया चालान
सुनैना जसवाल/ऊना। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का चाबुक चल गया है। ऊना में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार ट्रैक्टरों और पांच टिप्परों को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से अवैध खनन के कामों को अंजाम दिया जा रहा था। बहरहाल, पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए बंगाणा में चार ट्रैक्टरों और ऊना के बसाल से पांच टिप्परों को जब्त किया है। एसपी दिवाकर शर्मा की अगुवाई में अवैध खनन माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार रात पुलिस टीम ने बंगाणा और बसाल में छापेमारी करते हुए पांच टिप्परों और चार ट्रैक्टरों में अवैध खनन कर रेत ले जाते हुए पकड़ा।
पुलिस ने तमाम गाडिय़ों के चालान करके पुलिस लाइन झलेड़ा में खड़ा कर दिया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला में किसी भी तरह के माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी