- Advertisement -
सुंदरनगर। एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की ओर से सुरक्षा के लिहाज से सभी जिलों के एसपी (SP) को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, हिमाचल प्रदेश की मंडी (Mandi) पुलिस भी पूरी तरफ से मुस्तैद है। इसी के चलते नेशनल हाईवे-21 (National Highway 21) पर सुंदरनगर में हर वाले वाहनों की पूरी तरफ से चेकिंग की जा रही है।
थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे पर सुरक्षा की दृष्टि नाका लगाया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके और कोई शहर में किसी संदिग्ध वस्तु को लेकर अपराध करने के इरादे से न घुस सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए 24 घंटे अपनी ड्यूटी (Duty) दे रही है और आम जनता की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हर वाहन की चेकिंग (Checking) की जा रही है।
- Advertisement -