- Advertisement -
चुवाड़ी। लाहड़ू-ककीरा मार्ग के नाले में सेना की वर्दी में करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। सूचना आपात नंबर 112 पर मिली थी। पुलिस की जांच में पाया गया कि संदिग्ध और कोई नहीं, सेना के ही जवान हैं, जो अभ्यास के लिए वहां आए थे।
ये सभी बकलोह स्थित सैन्य छावनी के सैनिक थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाग मंदिर काला फाट जा रहे एक युवक ने नाले में पिट्ठु उठाये भारतीय सेना की वर्दी में करीब 6 लोगों के देखे जाने की सूचना आपात नम्बर 112 पर दी थी।इसके बाद अलर्ट पर आई पुलिस ने फौरन मामले की छानबीन की। बाद में सैन्य छावनी बकलोह से पता चला कि वे सैनिक हैं और एक्सरसाइज के लिए भेजे गए हैं।
डीएसपी डलहौज़ी रोहिन डोगरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसी सूचना आने के बाद छानबीन करने के बाद इन लोगों के संदिग्ध न होकर भारतीय सैनिक होने की पुष्टि हुई है।
- Advertisement -