- Advertisement -
शिमला। काशापाट में पहाड़ी तले दबे मजदूरों के शव पुलिस और रेस्कयू टीम ने गुरुवार सुबह निकाल लिए। स्पॉट पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया। गौर रहे कि सड़क निर्माण के चलते अचानक पहाड़ी धंस गई थी, जिसमें चालक अजय, राम बहादुर, लोकेंद्र व हरिंद्र सिंह दब गए थे।
हादसे के प्रशासन और बचाव दल ने रेस्कयू का काम शुरू कर दिया, लेकिन भारी भरकम मलबा गिरने के बाद बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
गौर रहे कि हादसा उस वक्त हुआ था, जब सड़क पर काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि मलबे को साफ करने के बाद चारों मजदूर मौका देखने गए थे। अचानक ही पहाड़ी से चट्टान टूट कर नीचे आ गिरी। इसमें चारों लोग जिंदा ही दफन हो गए थे। शाम को अंधेरे की वजह से शवों को नहीं निकाला जा सका था। इसके बाद गुरुवार सुबह डीएसपी रामपुर के नेतृत्व में पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए, ताकि शवों को निकाला जा सके। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद की। सुबह होते ही फिर से शवों की तलाश शुरू कर दी गई। एसपी डीडब्लयू नेगी ने कहा कि शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
- Advertisement -