- Advertisement -
शिमला। जिला Police द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में Jubbal थाना क्षेत्र में Police ने एक बोलेरो कैंपर से नशीली गोलियां, कैप्सूल व चरस बरामद की गई है। इस संबंध में तीन लोगों को Arrest भी किया है। Police ने तीनों के खिलाफ NDPS ACT एक्ट के तहत मामल दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार Jubbal कैंची पर नाकाबंदी के दौरान Police ने एक बोलेरो कैंपर में सवार लोगों को शक के आधार पर रोका। जीप की तलाशी लेने पर चालक व दो अन्य सवार व्यक्ति के पास से 41 ग्राम चरस, नशीली दवा कोरेक्स की एक बोतल और 46 नशीले कैप्सूल बरामद किये। आरोपियों की पहचान चालक अनिल कुमार, अंशुल और विजय लहोतला के रूप में हुई है। जुब्बल Police ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबींन की जा रही है।
- Advertisement -