- Advertisement -
नाहन। कालाअंब पुलिस ने अवैध ढंग से शराब रखने और बेचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने औद्योगिक नगरी कालाअंब के समीप मीरपुर कोटला में एक परचून दुकान की तलाशी के दौरान दुकान की शेल्फ और फ्रीज़ के साथ देसी शराब की तीन पेटी बरामद की। इसके अलावा पुलिस को एक खुली पेटी में शराब की 11 बोतल भी बरामद की हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी रामचंद शराब रखने अथवा बेचने संबंधी कोई भी लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। इसी दौरान पुलिस को यह भी सूचना मिली कि रुण नदी के साथ लगते एक खोखे में भी शराब बेचने का धंधा चला हुआ है। पुलिस ने एक व्यक्ति को रुण नदी की तरफ से आते देखा तो पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने खोखे की चाबियां देने से इंकार कर दिया।
अचानक आरोपी ने खोखे की चाबियां साथ लगती झाड़ियों में फेंक दी। तलाशी के बाद चाबियां बरामद होने पर जब खोखे का ताला खोला गया तो काउंटर में देसी शराब की तीन पेटियां पकड़ी गईं। बंद पेटी में रखी गई 36 बोतल के अलावा पुलिस ने शराब की 6 और बोतल भी बरामद किए। इस शराब को रखने का भी आरोपी कोई परमिट नहीं दिखा सका। इस मामले में एएसआई रामलाल ने अशोक कुमार उर्फ रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, कालाअंब पुलिस ने दोनों मामलों में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -