- Advertisement -
नाहन। शराबी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने वाली सिरमौर पुलिस अब सार्वजनिक स्थलों पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त हो गई है।
मंगलवार की रात नाहन में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान दवेंद्र कुमार (36) राजगढ़ तहसील, जय प्रकाश (42) निवासी शिलाई, संदीप कुमार (32) निवासी पच्छाद के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को अदालत ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल पुलिस एक्ट 2007 की धारा 114 (वी) के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी सिरमौर पुलिस हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
- Advertisement -