- Advertisement -
कुल्लू। पतलीकूहल पुलिस ने आज एक व्यक्ति से चरस की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार एएसआई धीरज के नेतृत्व में पतलीकूहल पुलिस का एक दल पतलीकूहल-बड़ाग्रां रोड में गश्त कर रहा था। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे उन्हें 3 किलो 924 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने युवक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान हुकम चंद (38) करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है।एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने हुकम चंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। शालिनी ने बताया कि पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है कि हुकम चंद इस चरस की खेप को कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। फिलहाल हुकम चंद को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -