कुल्लू और चंबा में पकड़ी चरस, दो लोग गिरफ्तार
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 1:41 PM
कुल्लू/ चंबा। पुलिस ने दो जिलों में
चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। कुल्लू में 6 किलो व चंबा में 502 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मणिकर्ण पुलिस ने जय नाला के पास नाकाबंदी के दौरान नेपाली मूल के व्यक्ति से 6 किलो चरस बरामद की है। 34 वर्षीय विनोद कुमार जय नाला से पैदल कसोल की तरफ जा रहा था कि रास्ते में चौकी प्रभारी मणिकर्ण नंद लाल की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी।

पुलिस ने जब विनोद कुमार के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 6 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने विनोद कुमार को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि कुल्लू पुलिस लगातार चरस तस्करों पर कार्रवाई अमल ला रही है और न्यू ईयर के जश्न के लिए तस्कर चरस की खेप बाजार में निकालते है।
पुलिस ने जय नाला के समीप नेपाली मूल के व्यक्ति विनोद कुमार के कब्जे से 6 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस थाना चंबा सदर के तहत सुलतानपुर चौकी पुलिस ने रात को एक चरस तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने भटालवां मोड़ पर नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान लोक निर्माण विभाग के स्टोर की ओर से बैग सहित पैदल आ रहा अघार निवासी 28 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र मनसा राम पुलिस टीम को देख कर घबरा गया। इस पर शक होने पर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 502 ग्राम चरस बरामद की गई। एएसपी रमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।