-
Advertisement
नाबालिग को टक्कर मारने वाला बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ा
हमीरपुर। यहां के सदर पुलिस स्टेशन के तहत एक नाबालिग लड़के को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हुए मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने पकड़ लिया है। सीसीटीवी कैमरे ने घटना में शामिल मोटरसाइकिल को उसके नंबर से ट्रेस कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। घायल लड़के का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।
पुलिस में उत्तरप्रदेश के गुड़ियाली गांव के धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह पत्नी दो बेटों के साथ दोसडका से कुछ दूरी पर डुग्घा के पास सड़क किनारे खड़ा था, तभी शनिवार शाम दोसडका की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही से तेज गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े नाबालिग बेटे को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया था।
यह भी पढ़े:सिरमौर में बिहार के आइसक्रीम विक्रेता की हत्या, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार