- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/इंदौरा। ठाकुरद्वारा पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को चिट्टे सहित काबू (Police arrested a women with Chitta) किया है। थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के पुलिस टीम बरोटा गांव की तरफ गश्त पर थी। उसी दौरान जब टीम बरोटा स्थित आम के बगीचों के रोड पर पहुंची तो वहां से गुजर रही महिला घबराकर भागने लगी। उसने हाथ में पकड़ी किसी चीज को भी सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने जब सड़क किनारे फेंकी गई चीज की जांच की तो 5.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसी बीच पुलिस ने महिला को भी पकड़ लिया।
आरोपी महिला रीना पत्नी गुरभजन उर्फ गोंन, गांव बरोटा की रहने वाली है। ठाकुरद्वारा पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी महिला के खिलाफ़ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है । डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त महिला के खिलाफ पहले भी चिट्टे की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी महिला का पति होशियापुर की जेल में नशे की तस्करी के मामले में सजा भुगत रहा है ।
- Advertisement -