- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। शहर की कसाई गली से एक महिला (Woman) का पर्स छीनने (purse snatching ) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस को करीब 12 दिनों के बाद यह कामयाबी हासिल हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया है। गौर रहे कि 15 अगस्त को पुलिस ने महिला रीना साहनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
महिला ने शिकायत में बताया था कि जब वह अपनी दुकान (Shop) से कसाई गली की ओर जा रही थी, तो रास्ते में एक युवक ने उसका पर्स छीन लिया। इसके अंदर करीब 50 हजार रुपए थे। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज को देखाए जिसके आधार पर पुलिस ने पाया कि इस घटना को एक युवक ने अंजाम दिया है। जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को सनम नामक युवक की गिरफ्तारी की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में 29 वर्षीय सलोगड़ा निवासी सनम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -