- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला (kullu Distt) में 14 जनवरी को चरस ( charas) का बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इस मामले में आज एक और व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार ( arrest) किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 111 किलो चरस मामले में चौथे तस्कर को आज गिरफ्तार किया है। इस तस्कर की आयु 28 वर्ष है और इसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत गिरफ्तार किया।एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बंजार के श्रीकोट में पिछले दिनों पकड़ी गई 111 किलो चरस मामले में एक अन्य आरोपी को धारा 20 के तहत गिरफ्तार किया है।उइस मामले मे अब तक 4 व्यक्तियों की गिफ्तारी हुई है। मामले में आग छानबीन की जा रही है।
गौर रहे कि 14 जनवरी को बंजार के श्रीकोट पंचायत में पुलिस ने रात के अंधेरे में 111 किलो चरस के साथ 2 लोगों गिरफ्तार किया था इसी पंचायत में 11 किलो 500 चरस व 295 किलो गांजा भी बरामद किया था। अब 111 किलो चरस मामले में 1 अन्य तस्कर सहित कुल 4 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है।
- Advertisement -