-
Advertisement

Girlfriend का फोन नहीं उठाना पड़ गया महंगा, Boyfriend को घर से उठाकर ले गई पुलिस
नई दिल्ली। गर्लफ्रेंड और बीवी से तो हर कोई डरता है, जो ना डरे उसे ये महंगा भी पड़ जाता है। उत्तर प्रदेश में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का फोन ना उठाना महंगा पड़ गया। दरअसल, हुआ यूं कि युवक नाराज गर्लफ्रेंड का फोन आने पर उसे पिक नहीं कर रहा था। वह कुछ समझ पाता इससे पहले अचानक पुलिस पहुंच गई और युवक को उठाकर थाने ले आई। मामला जानसठ थानाक्षेत्र का है। यहां एक ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को अपनी गर्लफ्रेंड का फोन रिसीव नहीं कर रहा था कि अचानक दो थानों की पुलिस उसके घर पहुंच गईं युवक पूरा माजरा समझ पाता कि पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई।
ये भी पढे़ं – ब्रेकअप से परेशान Girlfriend ने मुक्के मार कर तोड़ दी जहाज़ की खिड़की, और फिर….
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव की युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से बातचीत करने के लिए मोबाइल पर फोन किया। ब्वॉयफ्रेंड ने उसका फोन रिसीव नहीं किया जिसको लेकर गर्लफ्रेंड नाराज हो गई।गर्लफ्रेंड ने 100 नंबर डायल करके पुलिस (Police) को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने ही दो थानों की पुलिस ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ने के लिए उसके घर पर पहुंची। पुलिस ने दबिश देकर ब्वॉयफ्रेंड व उसके भाई को हिरासत में ले लिया और थाने में लाकर बैठा दिया। इसके बाद गर्लफ्रेंड भी थाने में पहुंच गई। गर्लफ्रेंड थाने में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी (Marriage) करने की जिद पर अड़ गई। युवती की यह बात सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इस सब को लेकर थाने में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आखिर में ब्वॉयफ्रेंड ने एक वर्ष बाद शादी करने की बात कही, तब कहीं जाकर गर्लफ्रेंड का गुस्सा शांत हुआ और मामला निपटा।