- Advertisement -
लोग बीच पर मस्ती-मजा करने अपने परिवार, दोस्त या लाइफपार्टनर के साथ जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ये भी भूल जाते हैं कि वे कहां बैठे है और आसपास कौन है। खासकर कुछ कपल बीच या सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने लग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है थाईलैंड (Thailand) के मशहूर पटाया बीच (Pattaya Beach) पर। यहां पुलिस ने एक कपल को शारीरिक संबंध (Physical relation) बनाते हुए पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार टूरिस्ट पुलिस ने 26 साल के रोमन ग्रिगोरेन्को और 19 साल की उनकी पार्टनर डरिया विनोग्रादोवा को गिरफ्तार (Arrest) किया। दोनों रूस के रहने वाले हैं और थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। पुलिस का कहना है कि कपल बीच पर शारीरिक संबंध बना रहा था। पुलिस को जैसे इसकी खबर लगी वे कपल को गिरफ्तार करके पटाया पुलिस स्टेशन ले गए। कपल पर जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने कपल पर पॉर्नोग्राफिक एक्ट के उल्लंघन का आरोप भी लगाया। कपल को जुर्माने के तौर पर करीब 12 हजार रुपये देने पड़े। पुलिस ने ये भी कहा कि टूरिस्ट कपल नशे में था जिससे आसपास के लोग असहज हो गए।
- Advertisement -