- Advertisement -
नई दिल्ली। अमूल के नाम पर नकली बटर बेचने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 1000 किलो नकली मक्खन बरामद किया है। ये लोग फर्जी और खराब बटर को अमूल बटर के पैकेट में बेचा करते थे। जिससे आम लोगों के लिए इसके नकली होने की पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन है। इन लोगों को अमूल की पैकेजिंग किस तरह मिली इसकी जांच चल रही है।
मुंबई पुलिस ने भयंदर क्षेत्र में अमूल बटर की पैकेजिंग में फर्जी बटर बेचने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसपी अतुल कुलकर्णी की के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भयंदर रोड से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिलावट से निजात पाने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथौरिटी ऑफ इंडिया निरक्षण करती रहती है। एनुअल पब्लिक लैबोरेटरी टेस्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार दूध, चाय, कॉफी, सब्जी और डेरी उत्पादों में इस तरह की मिलावट बेहद आम है। कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में फूड इंस्पेक्टर ने म्यूनीसिपल कॉर्पोरेशन के साथ घी और मक्खन में मिलावट करने वाले एक गैंग का भांडाफोड़ किया था। इस दौरान 25 किलो लूज बटर और 15 किली घी जब्त किया गया था।
- Advertisement -