- Advertisement -
पानीपत। हरियाणा के पानीपत (Panipat) से एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर 4 दोस्तों ने एक युवक को पहले तो शराब (Liquor) पिलाई फिर उसकी हत्या कर शव को ड्रेन के किनारे फेंक दिया। इसके बाद मृत युवक जब रातभर अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की, तो खुशी गार्डन में उसका शव मिला। हत्या करने के बाद मुख्य आरोपित, मृतक के परिजनों के साथ उसे दो घंटे तक ढूंढने का ड्रामा भी करते रहे। इस दौरान एक आरोपित ने मृतक के परिजनों के सामने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली, तब जाकर इस हत्याकांड का पता चला। पुलिस चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने बबलू नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने और उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक देने का अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
वहीं, मरने वाले युवक के परिजनों ने बताया है कि रातभर बबलू के घर नहीं आने के बाद सुबह में उसकी तलाश की गई। आसपास और परिचितों के यहां जब बबलू नहीं मिला, तो परिजनों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की। परिजनों ने शक के आधार पर बबलू के चारों दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद सभी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने पहले बबलू को जी भर कर शराब पिलाई और उसके बाद उसे बुरी तरह से पीटा। आरोपियों ने बबलू की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके मुंह में घास डालकर लाश को खुशी गार्डन के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया।
- Advertisement -