PO Cell के हाथ चढ़ा Check Bounce मामले का भगोड़ा अपराधी
Update: Monday, April 30, 2018 @ 10:33 AM
मंडी। PO Cell की Team ने Check Bounce Case में एक भगोड़े अपराधी को Bilaspur जिला के Ghumarwin के बसोआ से Arrest किया है। आरोपी को एसीजीम कोर्ट नंबर 1 सरकाघाट ने तीन अलग-अलग Check Bounce Case में एक दिसंबर 2017 को भगोड़ा घोषित किया था लेकिन हर जगह तलाश करने के बावजूद PO Cell Team को कोई सफलता नहीं मिली।
अब गुप्त सूचना के आधार पर PO Cell Team के ASI ओम प्रकाश व दिनेश चौधरी ने आरोपी को Arrest आगामी कार्रवाई के लिए सरकाघाट Police के हवाले कर दिया है। आप को बता दे की आरोपी गौरव वर्मा पुत्र संजय वर्मा हमीरपुर जिला के नादौन के सेरी वार्ड से सबंध रखता है और पिछले कुछ समय से Ghumarwin के बसोआ में अपने परिवार सहित रह रहा था।