- Advertisement -
Illegal Wood Smugglers: कुल्लू। पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त नाके के दौरान एक व्यक्ति से 25 देवदार के स्लीपर पकड़ने में सफलता हासिल की है। स्लीपर को ले जाने में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि स्लीपरों को पुलिस ने वन विभाग के हवाले कर दिया है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि कुल्लू पुलिस और वन विभाग की टीम ने लगवैली के दड़का में नाका लगा रखा था। इस दौरान एक वाहन कुल्लू की तरफ आया और पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों को देखकर रुक गया।
पुलिस और वन विभाग के जवानों ने जब गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसमें देवदार के स्लीपर लदे हुए थे। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को अपने कब्जे में लेकर स्लीपरों को वन विभाग के हवाले कर दिया है। व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऊना। एक प्रवासी युवक का हाथ रस निकालने वाली मशीन की चपेट में आ गया। इस हादसे के कारण युवक का हाथ लहूलुहान हो गया, जिसे 108 रोगी वाहन की मदद से ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यूपी निवासी देवेंद्र रोजाना की तरह बाबा डेरा रुद्रानंद के समीप मशीन में गन्ने का जूस निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक ही उसका हाथ मशीन में आ गया। घायल देवेंद्र को 108 रोगी वाहन की मदद से ऊना अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक का उपचार कर रहे डॉ. पीयूष नंदा ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -