- Advertisement -
नाहन। नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम जारी है। अब एक और नशे के तस्कर पुलिस ( Intoxication Smuggler) ने दबोचने में सफलता हासिल की है। मामला पांवटा साहिब का है। यहां पुलिस ने मिश्रवाला निवासी एक व्यक्ति से प्रतिबंधित 288 कैप्सूल व 135 नशीली दवाओं की टेबलेट बरामद की हैं। पुलिस ने किशनपुरा के पास नाका लगा रखा था। इसी बीच सामने से एक स्कूटर पर सवार होकर आए व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका तो स्कूटर से उपरोक्त नशीली दवाएं बरामद हुईं।
आरोपी की पहचान युसूल निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई है। पुलिस (police) इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीली दवाएं कहां से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। गौरतलब है कि बीते दिन भी पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) का जखीरा व नशीली दवाएं बरामद की थी। दोनों मामलों की पुलिस छानबीन कर रही है।
- Advertisement -