Home » आस-पड़ोस » 6 महीने से 12 साल बेटी का Rape कर रहा था कलयुगी बाप, मां ने की शिकायत, गिरफ्तार
6 महीने से 12 साल बेटी का Rape कर रहा था कलयुगी बाप, मां ने की शिकायत, गिरफ्तार
Update: Sunday, May 20, 2018 @ 5:11 PM
गुरुग्राम। बाप बच्चों के लिए उस सुरक्षा कवच की तरह होता है जो उन्हें दुनिया की हर मुसीबत से बचाता है, लेकिन अगर वही बाप बचाने की जगह इज्जत लूटने लग जाए तो कोई क्या करे। ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली से सटे गुरुग्राम में। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना डाला। व्यक्ति पिछले 6 महीने से इस वारदात को अंजाम दे रहा था। पीड़िता की मां को जब इस बात का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के मानेसर इलाके में रहने वाला एक शख्स पटौदी की एक फॉर्मा कंपनी में मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी की गैरहाजिरी में अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ Rape किया करता था।
वह ऐसा पिछले 6 महीने से कर रहा था। एक दिन महिला ने अपने पति की यह हरकत देख ली। पीड़िता की मां ने पति का विरोध किया और उसेक खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।