- Advertisement -
नाहन। नशे के खिलाफ पुलिस की जंग लगातार जारी है। हालांकि इसे पुलिस का कामयाबी भी कहा जा सकता है कि लगातार पकड़ में आ रहे आरोपी और नशे के सामान से खाकी के हौसले भी काफी बुलंद होते जा रहे हैं। बहरहाल, सिरमौर पुलिस की एसआईयू और शिलाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति से नशे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने अनिल कुमार निवासी कफोटा के कब्जे से 15 बोतल कोरेक्स, 288 कैप्सूल प्रोक्सीवान और नशे की 150 गोलियां बरामद की है। बताया जा रहा है कि नशे की खेप आरोपी शिलाई में बेचने के लिए ले जा रहा था। उधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कर लिया गया है।
- Advertisement -