- Advertisement -
बता दें कि 28 फरवरी, 2018 को सिहुंता के एक सेवानिवृत्त कैप्टन से शातिरों ने चंबा में उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से एक लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए थे। जिसकी शिकायत सैन्य अधिकारी ने चुवाड़ी थाने (Chowari Police Station) में दर्ज करवाई थी। बद्दी में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने सिहुंता में रिटायर्ड सैन्य अधिकारी (Retired Army Officer) का एटीएम बदला था और फिर चंबा में जाकर उससे पैसे निकाले। चुवाड़ी पुलिस आरोपी को बद्दी से चुवाड़ी ले आई। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र पुत्र कर्मवीर गांव खेड़ी जालभ डाकघर नारनोल जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर इस तरह के हिमाचल में और भी कई मामले दर्ज है।
- Advertisement -