Paonta Sahib में Police ने नशे के 432 Capsule सहित एक धरा
Update: Wednesday, May 2, 2018 @ 11:08 AM
पांवटा साहिब। Police ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अपने अभियान के दौरान एक व्यक्ति को नशीले Capsules की खेप के साथ Arrest किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम Police की सुरक्षा शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर Himachal व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित गोविंदघाट बैरियर से परविंदर सिंह (42) पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह निवासी देवीनगर Paonta Sahib को 432 नशीले Capsules सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से स्पास्मो व प्रॉक्सीवन जैसे नशीली दवाएं एक थैली में भरकर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए ला रहा था, जोकि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सुरक्षा शाखा ने हिमाचल की सीमा पर ही आरोपी को नशीली दवाओं के 17 पत्तों (कुल 432 Capsules) सहित रंगे हाथों धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी परविंदर सिंह 8 माह पहले भी नशीली दवाएं सप्लाई करता पकड़ा गया था। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा पांवटा साहिब सहित समूचे जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम रंग ला रही है। बीते कल भी पुलिस की सुरक्षा शाखा ने एक स्थानीय युवक को 454 नशे के कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया था। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।