- Advertisement -
ऊना। अम्ब पुलिस( ओशळ) ने शराब के नशे में हुड़दंग मचा( Make a fuss) ने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार(Arrest) आरोपियों की पहचान राम सगन (19) पुत्र सीता राम निवासी यूपी, मदन गोपाल पुत्र (33) शक्ति चन्द गांव भडौला जिला हमीरपुर व सुनील कुमार (41) पुत्र प्रेम सिह गांव समीरपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग बाबा पिंडी दास कुठेड़ा खैरला के आश्रम के पास शनिवार रात को शराब पीकर आपस मे गाली गलौच करते हुए हुड़दंग मचा रहे थे। इसपर लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा लेकिन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। मामला बढ़ने पर जब इसकी सूचना पुलिस( Police) को दी गई। आरोपी शराब के नशे में इतने मदहोश थे कि वह पुलिस के सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इसपर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया । यहां कोर्ट ने आरोपियों को निजी मुचलके पर जमामत पर रिहा कर दिया है।
- Advertisement -