- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी पुलिस को शराब के अवैध कारोबार (illegal liquor) को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट (SIU) टीम ने सुंदरनगर उपमंडल के डैहर क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास से 677 बोतल अवैध शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान रमेश कुमार (45) पुत्र सुंदर लाल निवासी गांव भंतेहड़, डाकघर बरोटी, तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (Mandi) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार टीम सहित डैहर बाजार में मौजूद थे। उस दौरान भंतेहड़ में एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध शराब मौजूद होने की उन्हें गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने रमेश कुमार के चिकन कार्नर, गौशाला व मकान में जाकर चेंकिग की। इस दौरान आरोपी के पास से 531 बोतल देसी शराब,38 बोतल रॉयल स्टैग,32 बोतल ऑफिसर च्वाइस,15 बोतल मैकडोवेल,20 बोतल ग्रीन लेबल व 41 बोतल बीयर बरामद की गई। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी गुरुबचन सिंह ने की है ।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -